देश-विदेश

CBSE के बाद CISCE ने भी रद्द की 12वीं बोर्ड परीक्षा

काउंसिल फॉर द इंडियन सर्टिफिकेट एग्‍जामिनेशन ने कोरोना महामारी के चलते आईएससी की 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है। इससे पहले सीबीएसई ने भी 12वीं की परीक्षा निरस्‍त करने का फैसला लिया था। आपको बता दें कि सीआईएससीई ने इससे पहले 10वीं की परीक्षा भी रद्द कर चुका है। अब 10वीं के स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर जारी किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में आज अन्‍य मंत्रियों की बैठक हुई जिसमें ये फैसला लिया गया है।

पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कक्षा 12वीं का रिजल्ट एक उपयुक्त व उचित क्राइटेरिया के आधार पर समयबद्ध तरीके से जारी किया जाएगा। पिछले साल की तरह, यदि कुछ छात्र परीक्षा देने की इच्छा रखते हैं, तो स्थिति अनुकूल होने पर सीबीएसई द्वारा उन्हें ऐसा विकल्प प्रदान किया जाएगा।

प्रधानमंत्री के साथ बैठक में मौजूद थे ये मंत्री

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
  • पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
  • महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी
  • प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव
  • कैबिनेट सचिव और शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी

source: oneindia.com

Related Articles

Back to top button