देश-विदेश

तमिलनाडु में कल से शुरू होगी विमान सेवाएं, यात्रियों के लिए तय की गाइडलाइन

नई दिल्ली. तमिलनाडु सरकार ने राज्य में घरेलू विमान सेवाओं को फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है. शुरुआत में राज्य इस बात पर जोर दे रहे थे कि उड़ानें 31 मई के बाद ही फिर से शुरू की जाए. लेकिन अब तमिलनाडु सरकार ने अपना रुख नरम कर लिया है और कहा है कि विमान सेवाओं को फिर से शुरू करना एकतरफा फैसला नहीं हो सकता. बता दें कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के बीच 25 मई से डोमेस्टिक फ्लाइट्स (Domestic flights) को शुरू करने की घोषणा की है.

CNBC TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने फ्लाइट से ट्रैवल करने वाले यात्रियों के लिए अगल से गाइडलाइन तय की हैं. सरकार द्वारा निर्देशित इन जरूरी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर्स (SOPS’s) का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा. निम्नलिखित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर्स हैं जो तमिलनाडु में आने व जाने लोगों को ध्यान में रखने की आवश्यकता है.

Related Articles

Back to top button