खेल

अनीश पांचवें स्थान पर रहे, मनु-हीना ने किया निराश

भारत के युवा निशानेबाज अनीश भनवाला यहां डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे आईएसएसएफ पिस्टल/ राइफल विश्व कप में मंगलवार को 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर पांचवें स्थान पर रहे जबकि युवा मनु भाकर और अनुभवी हीना सिद्धू ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में निराश किया। भारत ने इस विश्व कप में पहले दो दिन अपूर्वी चंदेला और सौरभ चौधरी की बदौलत दो स्वर्ण पदक जीते थे लेकिन तीसरे और चौथे दिन भारतीय निशानेबाजों का हाथ खाली रहा। भारत को इस टूर्नामेंट से सौरभ चौधरी के जरिए अबतक एक ओलंपिक कोटा मिल पाया है। विश्व कप के चौथे दिन 16 वर्षीय अनीश ने पहली बार सीनियर विश्व कप में खेलते हुए फाइनल में पहुंचकर पदक की उम्मीद जगाई लेकिन वह छह निशानेबाजों के फाइनल में पांचवें स्थान पर रह गए। मनु भाकर, अनुराधा और हीना सिद्धू 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही। गायत्री नित्यानदम और सुनिधि चौहान भी 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में निराश कर गईं।

अनीश ने क्वालीफिकेशन में 588 का स्कोर किया था और पांचवें स्थान पर रहकर छह निशानेबाजों के फाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने पहले चरण में 99, 98 और 97 के स्कोर कर कुल 294 अंक जुटाए थे जबकि दूसरे चरण में उन्होंने 100, 97 और 97 के स्कोर कर 294 अंक जुटाए थे। फाइनल में वह पांचवी सीरीज के बाद एलिमिनेट हो गए, जहां वह टारगेट पर दो निशाने ही साध पाए। हालांकि 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में कोई ओलंपिक कोटा नहीं था, क्योंकि इस स्पर्धा में दो पाकिस्तानी निशानेबाजों को भारत से वीजा नहीं मिल पाने के बाद अंतराष्ट्रीय ओलंपिक परिषद (आईओसी) ने ओलंपिक कोटा हटा दिया था। इस स्पर्धा में दो अन्य भारतीय निशानेबाजों ने आदर्श सिंह 581 के स्कोर के साथ क्वालीफाइंग में 11वें और अर्पित गोयल 580 के स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे। भारत को अपने युवा निशानेबाज मनु और अनुभवी हीना से काफी उम्मीदें थी लेकिन दोनों ही फाइनल में नहीं पहुंच सके। 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मुन क्वालीफाइंग में 573 का स्कोर कर 14वें, अनुराधा 571 का स्कोर कर 22वें और हीना 571 का स्कोर कर 25वें स्थान पर रहीं। मनु रविवार को 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में फाइनल में पांचवें स्थान पर रहीं थी।

Related Articles

Back to top button