उत्तर प्रदेश

दशमोत्तर छात्रवृत्ति योनजा हेतु 04 अरब रूपये की स्वीकृति

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा के स्तर को सुधारने के उद्देश्य से दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत अन्य पिछडे़ वर्ग के छात्र व छा़त्राओं को दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 04 अरब रूपये की धनराशि मंजूर की है।

इस सम्बन्ध में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को, जिनके अभिभावक व माता-पिता की आय सीमा 02 लाख वार्षिक तक है, को दशमोत्तर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। उल्लेखनीय है कि इसी योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में 564.08 करोड़ रूपये आवंटित किये गये, जिससे 1812891 अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया गया।

Related Articles

Back to top button