उत्तर प्रदेश

प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल एवं फतेहपुर स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का आगमन

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सम्पूर्ण देश में लाक डाउन के कारण यात्री गाड़ियों एवं अन्य परिवहन बंद होने के जो श्रमिक , विद्यार्थी एवं दर्शनार्थी गुजरात, महाराष्ट्र एवं अन्य प्रदेशों से अपने घर वापस नहीं पहुँच सके, ऐसे लोगों को गृह नगर वापस लाने हेतु राज्य सरकारों की आपसी सहमति से रेलवे द्वारा स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 09.05.2020 को प्रयागराज जं पर 01, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 01 एवं फतेहपुर स्टेशन पर 01 श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का आगमन हुआ।

आज दिनांक 09.05.2020 को प्रयागराज जं के प्लेटफार्म सं 01 पर बड़ौदा से स्पेशल गाड़ी सं 09485 लगभग 07.22 बजे पहुंची, इस गाड़ी के 18 स्लीपर, 04 जनरल 02 एसएलआर सहित 24 कोच में कुल 1301 यात्री सवार थे। गाड़ी के प्लेटफार्म सं 01 पर पहुँचने के पश्चात आर पी एफ ,जी आर पी एवं टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से सभी यात्रियों को पंक्तिबद्ध तरीके से आश्रयों में ले जाया गया और सभी को पहले से की गई मार्किंग पर बैठाया गया और सिविल प्रशासन द्वारा सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत भोजन ,पानी उपलब्ध कराया गया तत्पश्चात 41 बस द्वारा सभी यात्रियों को उनके गृह जनपद भेजा गया। इस अवसर पर स्टेशन निदेशक श्री अनुपम सक्सेना ,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह ,सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री अनूप कुमार तथा सिविल प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

आज दिनांक 09.05.2020 को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मोरबी से एक स्पेशल गाड़ी सं 09497 लगभग 14.30 बजे पहुंची, जिसमें 18 स्लीपर, 04 जनरल 02 एसएलआर सहित 24 कोच में कुल 1200 यात्री सवार थे। गाड़ी को प्लेटफार्म सं 09 पर लिया गया, आर पी एफ, जी आर पी एवं टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और सभी को पहले से की गई मार्किंग पर खड़ा किया गया और सिविल प्रशासन द्वारा 08 काउंटर बनाकर सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत भोजन ,पानी उपलब्ध कराया गया तत्पश्चात 51 बस द्वारा सभी यात्रियों को उनके गृह जनपद भेजा गया। इस अवसर पर स्टेशन निदेशक श्री एच एस उपाध्याय,स्टेशन प्रबंधक श्री आर एन पी त्रिवेदी, सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री राज नारायण पाण्डेय तथा सिविल प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

आज दिनांक 09.05.2020 को फतेहपुर स्टेशन पर साबरमती से एक स्पेशल गाड़ी सं 09525 लगभग 16.50 बजे पहुंची, इस गाड़ी के 18 स्लीपर, 04 जनरल 02 एसएलआर सहित 24 कोच में कुल 1200 यात्री सवार थे। गाड़ी को प्लेटफार्म सं 01 पर लिया गया, आर पी एफ,जी आर पी एवं टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से सभी यात्रियों को एक पंक्ति में बाहर निकाला गया और सभी को पहले से की गई मार्किंग पर खड़ा किया गया तत्पश्चात सिविल प्रशासन द्वारा सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत भोजन ,पानी उपलब्ध कराने के पश्चात 48 बस द्वारा सभी यात्रियों को उनके गृह जनपद भेजा गया। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक फतेहपुर तथा सिविल प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
उपरोक्त श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के सभी रेलवे एवं सिविल प्र्रशासन की सराहना व्यक्त करते हुए प्रसन्नचित्त मुद्रा में अपने गृह जनपद को प्रस्थान कर गए।

Related Articles

Back to top button