खेल

एथेंस ऑफ़ ईस्ट इंटरनेशनल शतरंज -शायांतन ने किया उलटफेर रूस के बोरिस को हराया

तमिलनाडू (निकलेश जैन) अखिल भारतीय शतरंज महासंघ द्वारा पहली बार आयोजित किए जा रहे एथेंस ऑफ़ ईस्ट इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज चैंपियनशिप के शुरुआती चार राउंड के बाद भारत के तीन खिलाड़ी एम आर वेंकटेश ,शयांतन दास और किरण मनीषा मोहंती सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है । प्रतियोगिता मे 11 देशो के 180 खिलाड़ी भाग ले रहे है । प्रतियोगिता की शीर्ष वरीयता भारत के ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता को दी गयी है और वह फिलहाल 3.5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे है उन्हे तीसरे राउंड मे भारत के राजेश नायक नें चौंकाते हुए अंक बांटने पर मजबूर कर दिया था ।

खैर चौंथे राउंड मे सबसे बड़ा उलटफेर किया भारत के 13वे वरीय शायांतन दास नें जिन्होने दूसरे वरीय रूस के ग्रांड मास्टर बोरिस सवेचेंको को पराजित कर अपनी चौंथी जीत दर्ज की ,54 वी वरीय एलआईसी की सीनियर खिलाड़ी किरण मनीषा मोहंती नें जिन्होने 10 वे वरीय कजाकिस्तान के मोहम्मद खुसेंखोजेव को मात देते हुए सभी ना सिर्फ चौंकया बल्कि लगातार चार जीत के साथ एकल बढ़त भी कायम कर ली । अगले राउंड मे वेंकटेश को शायांतन से तो किरण मनीषा को टॉप सीड अभिजीत गुप्ता से मुक़ाबला करना होगा ।

Related Articles

Back to top button