उत्तराखंड समाचार

एक पैर खोने के बाद भी नहीं खोया हौसला, बना बैडमिंटन खिलाड़ी

देहरादून: पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून में श्री अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा IWAS (International Wheelchair and Amputee Sports) World Games 2019 में पदक प्राप्त एवं उच्च प्रदर्शन करने वाले उत्तराखण्ड पुलिस के आरक्षी शरद चन्द्र जोशी से मिलकर उन्हें शुभकामनायें देते हुए भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।

श्री अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि दिनांक 10-02-2019 से 16-02-2019 तक Sharjah, United Arab Emirates में आयोजित हुए IWAS (International Wheelchair and Amputee Sports) World Games 2019 में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस से आरक्षी शरद चन्द्र जोशी ने बैडमिंटन के सिंगल एवं डबल्स इवेन्ट में कांस्य पदक अपने नाम किया।

शरद चन्द्र जोशी वर्ष 2005 से उत्तराखण्ड पुलिस का हिस्सा हैं और वर्तमान में 31वी वाहिनी पीएसी में सेवारत हैं। वर्ष 2015 में एक सड़क दुर्घटना में अपना बायां पैर खोने पर भी उन्होने अपना हौसला नहीं खोया। घुटने के ऊपर से amputee होने के बावजूद अपने कृत्रिम पैर के साथ अपनी मजबूत इच्छाशक्ति, साहस, मेहन्त और लगन के बल पर यह उपलब्धी हासिल की।

Related Articles

Back to top button