खेल

कोरोना वायरस के कारण बांग्लादेश और आयरलैंड की सीरीज रद्द

लंदन : कोराना वायरस के कारण आयरलैंड की बांग्लादेश के खिलाफ 7 मैचों की श्रृंखला भी शनिवार को स्थगित हो गई। इस श्रृखंला में 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच बेलफास्ट में खेले जाने थे जबकि 4 मैच इंग्लैंड में आयोजित होने थे। इनका आयोजन मई में किया जाना था लेकिन ब्रिटेन और आयरलैंड सरकार ने टूर्नामेंट नहीं कराने की सलाह दी क्योंकि इस समय यात्रा संबंधित पांबदियां लगी हुई हैं और लोगों के इकट्ठा होने पर भी रोक है।

क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वारेन ड्यूट्रोम ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम खिलाड़ियों कोच, प्रशंसकों और समुदाय की रक्षा करें और आगामी महीनों में हम सबसे पहले सुरक्षा भरा रवैया अपनाने से हिचकिचाएंगे नहीं। उन्होंने कहा कि हम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का धन्यवाद करना चाहेंगे जिन्होंने इस फैसले पर पहुंचने में काफी सहयोग दिया। जब हालात ठीक होंगे हम श्रृंखला की नई तारीख तय करेंगे। कोविड-19 महामारी के कारण 28 मई से पहले इंग्लैंड एवं वेल्स में कोई भी पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button