उत्तर प्रदेश

फण्ड के संचालन हेतु उत्तर प्रदेश सचिवालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक में खोला गया बैंक खाता

लखनऊ: कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक ‘‘उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड’’ की स्थापना की गयी है। इसका उपयोग जनसामान्य को बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने तथा प्रदेश के राजकीय चिकित्सा विश्वविद्यालयों, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों तथा राजकीय चिकित्सालयों में अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण तथा अन्य आवश्यक चिकित्सा सामग्री के क्रय हेतु किया जायेगा।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव, राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार ने देते हुए बताया कि इस फण्ड में राजकीय अथवा निजी कम्पनी द्वारा दान स्वरूप, राजकीय अथवा निजी कम्पनी द्वारा कम्पनी के सीएसआर फण्ड से, किसी व्यक्ति द्वारा दान स्वरूप, कोई संस्था, संगठन, समिति, ट्रस्ट, फर्म, व्यापारिक संगठन, औद्योगिक संगठन, गैर सरकारी संस्था एवं स्वयंसेवी संस्था द्वारा दान स्वरूप, सांसद द्वारा अपनी सांसद निधि से, विधायक द्वारा अपनी विधायक निधि से एवं अन्य स्रोत से, जो सरकार द्वारा उचित समझा जाये, के माध्यम से धनराशि जमा की जा सकेगी।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस फण्ड के संचालन हेतु एक बैंक खाता, उत्तर प्रदेश सचिवालय, लखनऊ स्थित भारतीय स्टेट बैंक में खोला गया है, जिसका खाता संख्या-39245983072 एवं आईएफएससी कोड ैठप्छ0006893 है। उन्होंने बताया कि इस फण्ड में धन अंतरित करने के लिए एसबीआई पेमेंट गेटवे चालू कर दिया गया है, जिसका लिंक राहत आयुक्त की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र के माध्यम से जनपदों में स्थापित किए गये कम्युनिटी किचेन्स तथा आश्रय स्थलों व स्क्रीनिंग कैम्प्स की निरंतर मानिटरिंग की जा रही है।
श्रीमती कुमार ने बताया कि आनलाइन ई-पास हेतु अब तक कुल 28566 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से 4498 ई-पास जारी किये जा चुके हैं, 12523 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं तथा अब तक कुल 11545 आवेदन निरस्त किये गये हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अब तक कुल 400765 लोग होम क्वारेन्टाइन किये गये हैं, जबकि नगरीय क्षेत्र में 34933 लोग होम क्वारेनटाइन किए गए हैं। इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग के अंतर्गत 3791 आश्रय स्थलों में 1,05,289 लोग रह रहे है।

Related Articles

Back to top button