खेल

BREAKING: वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे अनिल कुंबले

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद 23 जून से टीम इंडिया 5 वनडे और 1 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही है. वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले ही टीम में एक बड़ा ट्विस्ट आ गया है. लंदन में मौजूद टीम इंडिया आज जब वेस्टइंडीज के रवाना होती उससे पहले ही सुबह में टीम के हेड कोच अनिल कुंबले दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया है.

वेस्टइंडीज दौरे पर कुंबले के नहीं जाने के पीछे 22 और 23 जून को आईसीसी की होने वाली बैठक को कारण बताया जा रहा है. अब सवाल ये उठता है कि जब कुंबले को पहले से ही वेस्टइंडीज दौरे के बारे में पता था तो आखिरी वक्त में उनका टीम के साथ नहीं जाने का फैसला कहां तक सही है.

दरअसल लंबे समय से कुंबले और बीसीसीआई के बीच मतभेद की खबरे आ रही थी. कोच के तौर कुंबले का कार्यकाल 19 जून को खत्म हो गया है लेकिन बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया था कि कुंबले वेस्टइंडीज दौरे तक टीम के कोच बने रहेंगे.

Related Articles

Back to top button