खेल

जीत के बाद बोले कप्तान कोहली: सुपर ओवर ने मुझे शांतचित्त रहना और मौका मिलने पर वापसी करना सिखाया

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैचों के सुपरओवरों में छूटने से उन्होंने महत्वपूर्ण सीख मिली, आखिर तक शांतचित बने रहना और मौका मिलने पर वापसी करना।

न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरे मैच में अच्छी स्थिति में होने के बावजूद जीत दर्ज नहीं कर पाई जबकि भारत ने सुपर ओवर में जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से बढ़त बनाई। कोहली मैच के बाद कहा, ‘पिछले दो मैचों में मैंने नयी सीख ली, जब विरोधी टीम अच्छा खेल रही हो तो आखिर तक शांतचित बने रहना और वापसी की कोशिश करना।’

न्यूजीलैंड को आखिरी दो ओवरों में 11 रन चाहिए थे और उसके सात विकेट बचे हुए थे लेकिन मैच टाई छूट गया और आखिर में सुपर ओवर में भारतीय टीम अव्वल साबित हुई। भारतीय कप्तान ने कहा कि लगातार दो सुपर ओवर में जीत दर्ज करने से टीम के जज्बे का पता चलता है।

कोहली ने कहा, ‘हम इससे अधिक रोमांचक मैचों की उम्मीद नहीं कर सकते। हमने इससे पहले सुपर ओवर नहीं खेले थे और अब हमने दो में जीत दर्ज की। इससे टीम के जज्बे का पता चलता है।’

संजू सैमसन मैच में खास योगदान नहीं दे पाए लेकिन कोहली ने कहा कि एक समय वह केएल राहुल के साथ उन्हें सुपर ओवर के लिए भेजने की सोच रहे थे। उन्होंने कहा, ‘शुरू में हम सैमसन और केएल को सुपर ओवर में भेजने की सोच रहे थे, लेकिन तब केएल ने कहा कि मुझे बल्लेबाजी करनी चाहिए।’

कोहली ने युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की भी तारीफ की जो शुक्रवार को विकेट नहीं ले पाए। उन्होंने कहा, ‘सैनी ने अपनी तेजी से फिर प्रभावित किया। हमने जिस तरह का खेल दिखाया उस पर हमें गर्व है।’

न्यूजीलैंड की टीम का पहला टी20 इंटरनैशनल टाई मैच 2006 में हुआ था। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला टी20 इंटरनैशनल टाई मैच था। वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड का मैच 126 के स्कोर पर टाई रहा। ऑकलैंड में हुए इस मैच में कीवी टीम बोल आउट में 3-0 से जीती।

नियमित कप्तान केन विलियमसन के चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड की कमान संभालने वाले टिम साउदी ने कहा कि उन्होंने भारत को मौके दिए जिसने इसका पूरा फायदा उठाया। साउदी ने कहा, ‘हमने खुद को जिस तरह की परिस्थितियों में रखा उसमें यह मुश्किल था। हमने उन्हें मौका दिया और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया।’

शार्दुल ठाकुर ने 33 रन देकर दो विकेट लिए और न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ओवर किया जिसमें कीवी टीम को केवल सात रन चाहिए थे। ठाकुर ने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। हमने इस तरह के कड़े मैच में जीत दर्ज की। हम इन दो मैचों में इससे अधिक उम्मीद नहीं कर सकते। पिछले दो मैचों से हमने सीखा कि उम्मीद कभी नहीं छोड़नी चाहिए।’ सीरीज का आखिरी मैच रविवार को माउंट मौनगानुई में खेला जाएगा। साभार IBTimes – Hindi

Related Articles

Back to top button