देश-विदेश

केंद्र व दिल्ली सरकार को कानून व्यवस्था पर मिलकर काम करना चाहिए: केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि राजधानी में कानून-व्यवस्था में सुधार के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार को साथ मिलकर काम करना चाहिए। केजरीवाल का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर अपराधों के मामले में तेजी आ रही है।

मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि राजनीति को किनारे रखकर सभी एजेंसियों, दोनों सरकारों और दिल्ली के लोगों को चाहिए कि वे साथ में काम करें।

उन्होंने कहा, “हमें चाहिए कि शहर में कानून-व्यवस्था में सुधार लाने के लिए हम साथ में काम करें। हम अपनी तरफ से केंद्र सरकार के साथ काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में बड़े पैमाने पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू किया है।

केजरीवाल ने कहा, “इससे राजधानी में होने वाले अपराधों में कमी आएगी। शहर में होने वाले किसी भी अपराध की हमें जानकारी होगी। तुरंत कदम उठाने में यह सहायक होगा।” Source RTI News

Related Articles

Back to top button