उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

लखनऊउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

 आज यहां जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि यह स्वाधीनता दिवस विशिष्ट है। इस स्वाधीनता दिवस पर हमारा देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें आत्मचिन्तन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने देश की आजादी के लिए बलिदान होने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि इन देश भक्तों को सदैव याद रखा जाएगा।

 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की अवधारणा के अनरूप जनता की सेवा कर रही है। राज्य सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, नौजवान सहित सभी वर्गों के कल्याण हेतु समर्पित होकर कार्य कर रही है। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी जरूरतमन्दों को प्राप्त हो रहा है।

 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व कोविड-19 महामारी का सामना कर रहा है। प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के साथ-साथ विभिन्न विकास गतिविधियों को तेजी से संचालित कर रही है।

मुख्यमंत्री जी ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कोविड प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन करते हुए स्वाधीनता दिवस समारोह-2021 को परम्परागत सादगी एवं हर्षाेल्लास से मनाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button