उत्तराखंड समाचार

गढ़ी कैंट में गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव मेले के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने महेन्द्रा ग्राउण्ड, गढ़ी कैंट में गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव मेले में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव मेला को राजकीय मेले के रूप में मनाने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने परमवीर चक्र विजेता ले. कर्नल धन सिंह थापा द्वार का शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने सबको हरितालिका तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गोर्खाली समाज अपने त्योहारों को जिस उत्साह के साथ मनाते हैं, इससे उनकी अलग पहचान बनती है। महिलाएं बड़े धूमधाम से हरितालिका तीज के इस त्योहार को मनाती हैं। उन्होंने कहा कि त्योहार व मेले आपसी भाईचारे व मिलन के प्रतीक होते हैं व हमारे विचारों और सोच को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गोर्खाली समाज की महिलाओं को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर हंस फाउण्डेशन की अध्यक्ष मंगला माता जी, हंस फाउण्डेशन के संस्थापक श्री भोलेजी महाराज, सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक श्री गणेश जोशी, गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती कमला थापा, सचिव श्रीमती सरोज गुरूंग आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button