Uncategorized

जम्मू-कश्मीर श्रीनगर और जम्मू शहर में सरकारी स्कूलोंऔर आंगनवाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

कश्मीर। श्रीनगर और जम्मू शहर में सरकारी स्कूलोंऔर आंगनवाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं। स्मार्ट स्कूलों में दीवारों पर पढ़ाई से संबंधित पेंटिंग करवाई जाएंगी। परिसर का स्वरूप बदला जाएगा। फलों के बगीचे, खेल मैदान, स्मार्ट क्लास रूम में स्मार्ट लैब और प्रोजेक्ट के माध्यम से पढ़ाई होगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में जम्मू शहर के 40 सरकारी हाई स्कूलों और 21 आंगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। पहले बच्चों को जर्जर भवनों में पढ़ाई करनी पड़ रही थी। कुछ स्कूलों को अनसेफ घोषित किया गया था, लेकिन कमरे कम होने से उन्हें वहीं पर पढ़ाया जा रहा था। अब इन भवनों को गिराकर नए भवन बनाए जाएंगे। इतना ही नहीं आंगनबाड़ी केंद्र किराये की दुकान या फिर एक कमरे में चल रहे हैं, यहां पर भी स्मार्ट केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए इसी माह टेंडर प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। तीन माह में काम शुरू करने की तैयारी है।परिसर का स्वरूप बदला जाएगा। फलों के बगीचे, खेल मैदान, स्मार्ट क्लास रूम में स्मार्ट लैब और प्रोजेक्ट के माध्यम से पढ़ाई होगी। अब बच्चों को बैठने के लिए आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। कक्षाओं को फूलों से सजाया जाएगा। इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्रों में आधुनिक किचन, बच्चों को बैठने के लिए बैंच समेत भवन बनेंगे। नगर निगम स्मार्ट स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बना रहा है। आने वाले समय में बड़े प्रोजेक्टों के माध्यम से शहर की तस्वीर बदली जाएगी। विकास कार्यों में कोताही पर सख्त कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं ।स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र शहर की पहली जरूरत है। इस काम पर इसी माह टेंडर करवाए जाएंगे। तीन माह के भीतर इन प्रोजेक्टों पर काम शुरू करने की तैयारी है। – हितेश, डिप्टी सीईओ, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ।

Related Articles

Back to top button