उत्तराखंड समाचार

सीएम को कोविड-19 के दृष्टिगत सीएम राहत कोष हेतु महानुभावों द्वारा सहयोग राशि प्रदान की गई

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु निम्न महानुभावों द्वारा सहयोग राशि प्रदान की गई।

  • सेंट जोजफ अकादमी सोसाइटी ऑफ द ब्रदर ऑफ सेंट पैट्रिक अब सोसाइटी नंबर टू, राजपुर रोड द्वारा  Rs. 15,00,000 की धनराशि का चेक दिया गया।
  • ज्योति लैब लिमिटेड, ज्ञप्म् इंडस्ट्रियल स्टेट रुड़की हरिद्वार द्वारा  श्री संजय सिंह  इन्कम टैक्स एंड इंडस्ट्रियल कंसलटेंट, रुड़की हरिद्वार द्वारा Rs. 5,00,000 की धनराशि का चेक दिया गया।
  • सेंट पैट्रिक्स अकादमी क्लेमेन्टाउन द्वारा Rs. 5,00,000 की धनराशि का चेक दिया गया।
  • निदेशक  बी.एफ.आई.टी. सुद्दोवाला द्वारा Rs. 3,00,000 की धनराशि का चेक दिया गया।
  • सिस्टर  ग्रेटर डिसूजा,  प्रिंसिपल, कान्वेंट ऑफ़ जीजस एंड मैरी स्कूल,  कॉन्वेंट रोड देहरादून द्वारा Rs. 2,00,000 की धनराशि का चेक दिया गया।
  • श्री अम्बरीश गर्ग, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, लक्सर हरिद्वार द्वारा Rs. 1,21,000 की धनराशि का चेक दिया गया।
  • श्री चिन्तामणि नौटियाल, उपाध्यक्ष, (राज्य मंत्री स्तर), सैनिक कल्याण परिषद, उत्तराखंड सरकार द्वारा Rs. 51,000 की धनराशि का चेक दिया गया।
  • मैसर्स धनश्री एग्रो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड इकबालपुर रुड़की हरिद्वार द्वारा Rs. 11,00,000 की धनराशि का चेक दिया गया।
  • लक्सर सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड द्वारा Rs. 1,01,000 की धनराशि का चेक दिया गया।
  • श्री एस.सी. पंत, महाप्रबंधक, उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड देहरादून (व्यक्तिगत) द्वारा Rs. 1,00,000 की धनराशि का चेक दिया गया।
  • ईकबालपुर सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड द्वारा Rs. 1,00,381 की धनराशि का चेक दिया गया।
  • श्री सुबोध राकेश, भगवानपुर, रुड़की रोड हरिद्वार द्वारा Rs. 51,000 की धनराशि का चेक दिया गया।
  • विधानसभा क्षेत्र राजपुर (देहरादून) स्थित खुड़बुड़ा वार्ड नंबर 3 की पार्षद श्रीमती अनीता गर्ग के माध्यम से विभिन्न महानुभावों द्वारा Rs. 1,21,402 की धनराशि का चेक दिया गया।
  • विधानसभा क्षेत्र कैंट (देहरादून) स्थित कौलागढ़ वार्ड नंबर 31 की पार्षद श्रीमती सुमिधा गुरुंग के माध्यम से विभिन्न महानुभावों द्वारा Rs. 3,78,670 की धनराशि का चेक दिया गया।
  • विधानसभा क्षेत्र कैंट (देहरादून) स्थित विजय पार्क वार्ड नंबर 36 की पार्षद श्रीमती अमिता सिंह के माध्यम से भिन्न महानुभावों द्वारा Rs. 4,09,147 की धनराशि का चेक दिया गया।
  • विधानसभा क्षेत्र राजपुर (देहरादून) स्थित खुड़बुड़ा वार्ड नंबर 3 की पार्षद श्रीमती अनीता गर्ग के माध्यम से विभिन्न महानुभावों द्वारा Rs. 4,700 धनराशि का चेक पीएम केयर फंड हेतु दिया गया।
  • विधानसभा क्षेत्र कैंट (देहरादून) स्थित विजय पार्क वार्ड नंबर 36 की पार्षद श्रीमती अमिता सिंह के माध्यम से विभिन्न महानुभावों द्वारा Rs. 98,051 की धनराशि का चेक पीएम केयर फंड हेतु दिया गया।

Related Articles

Back to top button