उत्तर प्रदेश

सोलर रूफटाॅप लगवाने पर उपभोक्ताओं को राज्य की ओर से मिल रहा अधिकतम 30,000 रूपये का अनुदान

लखनऊ: प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए उ0प्र0 सौर ऊर्जा नीति-2017 प्रख्यापित की गयी है। इस नीति के तहत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार (एमएनआरई) द्वारा संचालित सोलर रूफटाॅप कार्यक्र फेज-2 के अंतर्गत घरेलू क्षेत्र के 69 उपभोक्ताओं के बैंक खातो में यूपीनेडा द्वारा राज्यानुदान को 20.69 लाख रूपये अन्तरित कर दिया गया है।
निदेशक उ0प्र0 नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) श्री भवानी खंगारौत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार इस कार्यक्रम के अन्तर्गत अब तक कुल 1173 उपभोक्ताओं के खातो में 2.77 करोड़ रूपये की धनराशि राज्यानुदान के रूप में अन्तरित की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने से उपभोक्ताओं को कम कीमत में विद्युत की बेहतर आपूर्ति उपलब्ध होगी। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए उ0प्र0 सौर ऊर्जा नीति-2017 प्रख्यापित की गयी। इस नीति के अन्तर्गत केन्द्रीय अनुदान के अतिरिक्त सोलर रूफटाॅप के घरेलू उपभोक्ताओं को राज्य की ओर से प्रति किलोवाट 15,000 रूपये व अधिकतम 30,000 रूपये का अनुदान उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है।

Related Articles

Back to top button