उत्तर प्रदेश

यूपी में कोरोना ने बनाया तबाही का इतिहास, एक दिन में 2984 नये मरीज

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 अब उत्तर प्रदेश में तबाही मचा रही है। यहां 1 दिन में मिलने वाले मरीजों के पिछले आंकड़ों को ध्वस्त करते हुए बीते 24 घंटों में 2984 नए कोरोना संक्रमित मरीजों का पता चला है, इस दौरान 39 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना से मरने वालों में प्रयागराज के अतिरिक्‍त मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ गणेश प्रसाद भी शामिल हैं। राजधानी लखनऊ की अगर बात करें तो राज्य में सबसे ज्यादा विकट स्थिति लखनऊ की ही है यहां 24 घंटों में रिकॉर्ड 429 नए मरीजों का पता चला है।

शनिवार 25 जुलाई को शासन से जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार 1 दिन में जिन 39 लोगों की मौत हुई है उनमें कानपुर नगर और वाराणसी में पांच-पांच व्यक्तियों की मौत हुई है, जबकि गोरखपुर में चार, प्रयागराज, बरेली, फिरोजाबाद, सुल्तानपुर में दो-दो व्यक्तियों की तथा लखनऊ, झांसी, मुरादाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, संभल, हरदोई, संत कबीर नगर, रामपुर, इटावा, कन्नौज, मऊ, पीलीभीत, रायबरेली, भदोही, बहराइच और बलरामपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

प्रदेश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों में सर्वाधिक 429 लखनऊ में जबकि बलिया में 174, कानपुर नगर में 171, वाराणसी में 164, गाजियाबाद में 108, गौतम बुद्ध नगर में 85, मेरठ में 49, झांसी में 47, आगरा में 18, प्रयागराज में 82, गोरखपुर में 93, जौनपुर में 61, बरेली में 36, मुरादाबाद में 49, बुलंदशहर में 10, अलीगढ़ में 42, हापुड़ में 11, बाराबंकी में 59, संभल में 41, हरदोई में 37, सहारनपुर में 26, देवरिया में 16, अयोध्या में 42, मथुरा में 43, गाजीपुर में 47, संत कबीर नगर में 53, चंदौली में 37, बस्ती में 46, मुजफ्फरनगर में 23, रामपुर में 7, फिरोजाबाद में 19, बिजनौर में दो, मैनपुरी में 43, उन्नाव में 22, आजमगढ़ मैं 74, इटावा में 22, शाहजहांपुर में 31, बागपत में 9, सिद्धार्थनगर में 17, कन्नौज में 41, सुल्तानपुर में 21, कुशीनगर में 20, महाराजगंज में 29, सोनभद्र में 33, मऊ में 18, फर्रुखाबाद में 19, गोंडा में 28, पीलीभीत में 41, अमेठी में 12, रायबरेली में 23, भदोही में 37, शामली में 9, मिर्जापुर में 15, अमरोहा में चार, फतेहपुर में 9, कासगंज में 14, बदायूं में 23, लखीमपुर खीरी में 29, कौशांबी में 7, बहराइच में 4, औरैया में 41, जालौन में छह, एटा में पांच, हाथरस में सात, बांदा में 21, प्रतापगढ़ में 8, ललितपुर में 36, महोबा में 25, सीतापुर में 13, हमीरपुर में 10, बलरामपुर में 12, अंबेडकर नगर में 8, कानपुर देहात में 3 और चित्रकूट में 15 मरीज मिले हैं। इस अवधि में 2191 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया, इस प्रकार अब तक डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 39,903 हो गई है जबकि 22,452 लोगों का इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button