देश-विदेश

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6.46 लाख के पार, रिकवरी रेट 60% के ऊपर

नई दिल्ली: कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा देश जूझ रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख 46 हजार 924 पहुंच गई है। इनमे से 3,92,869 मरीज रिकवर हो गए है और 18,656 लोगों की जान जा चुकी है। देश में कोरोना के 2,35,333 मरीज एक्टिव है। तमिलनाडु में शुक्रवार को 4,329 नए केस सामने आए। शुक्रवार को रिकवरी रेट 60% के पार हो गया। अब तक देश में 60.73% मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 10 दिनों में इसमें 4% का इजाफा हुआ है। 24 जून को रिकवरी रेट 56% था।

शुक्रवार को 4,329 नए केस के साथ तमिलनाडु में मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गई। अब तक राज्य में 1 लाख 02 हजार 721 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें 1,385 लोगों की मौत हो गई है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सबसे ज्यादा 64,689 लोग संक्रमित हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर‌) ने शुक्रवार को बताया कि भारत बायोटेक ने कोविड-19 की दवा बना ली है। इसके क्लीनिकल ट्रायल के लिए आईसीएमआर ने 12 संस्थाओं का चयन किया है।

आईसीएमआर का कहना है कि सरकार इसे 15 अगस्त को लॉन्च कर सकती है। वही, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा प्रतिबंध सरकार ने 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। पहले इन पर 15 जुलाई तक रोक लगाई गई थी। डीजीसीए के आदेश के मुताबिक, इस फैसले का असर अंतरराष्ट्रीय कार्गो फ्लाइट्स और विशेष उड़ानों पर नहीं पड़ेगा। कोरोनावायरस महामारी के कारण भारत ने 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है। देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू कर दी गई हैं।

वही, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 6,330 नए मामले सामने आए और 125 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 1,92,990 तक पहुंच चुका है। अब तक 8,376 मरीजों की मौत हो चुकी है और 1,04,687 मरीज स्‍वस्‍थ होकर अस्‍पताल से घर जा चुके हैं। मुंबई के धारावी इलाके में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 19 नए मामलो सामने आए और दो संक्रमितों की मौत हो गई। बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2,301 तक पहुंच चुकी है। जिसमें से 551 मरीज सक्रिय हैं और 84 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। संजीवनी टुडे

Related Articles

Back to top button