उत्तराखंड समाचार

‘द पॉली किड्स’ जोगीवाला व बंजारावाला की शाखा ने मनाया वार्षिकोत्सव

देहरादून: द पॉली किड्स की जोगीवाल व बंजारावाला शाखा द्वारा अपना वार्षिक उत्सव बडे़ हर्षोउत्साह के साथ आईआरडीटी ऑडिटोरियम सर्वे रोड़ देहरादून में मनाया गया। सुबह के समय जोगीवाला व शाम को बंजारावाला शाखा के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित चैयरमैन कैप्टन मुकुल महेन्द्रु व सिद्धात चन्दोला डॉयरेक्टर जोगीवाला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

द पॉली किड्स जोगीवाला शाखा के कार्यक्रमों का विषय अतुल्य भारत व बंजारावाला शाखा का भारत का इतिहास के ऊपर आधारित था। कार्यक्रमों की शुरूआत गणेश वंदना के साथ की गयी। जोगीवाला व बंजारावाला शाखाओं के नन्हें-मुन्नें छात्रों ने विषयों का चित्रण करते हुए नृत्य और नाटकों से ऑडिटोरियम में उपस्थित अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य आकर्षण का केन्द्र जोगीवाला के छात्रों द्वारा पुलवामा हमले में शहीदों पर संगीतमय नाटक  दिखाया गया। इसके अलावा छोटे-छोटे बच्चों द्वारा गंगम नृत्य, पेरू, मैक्सिकों, पंजाबी, हिन्दी, गढ़वाली व कुमाऊंनी नृत्य प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर चैयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रु, निदेशक रंजना महेंद्रु, सिद्धार्थ चंदोला डॉयरेक्टर जोगीवाल व बंजारावाला, प्रधानाचार्या जोगीवाला श्रीमती हरजीत, प्रधानाचार्या बंजारावाला श्रीमती गीतांजलि, श्रीमती नंदिता सिंह और कैप्टन रोहित सिंह, श्रीमती संदीप तुरा और श्री हरिचरण सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button