देश-विदेशसेहत

कोविड-19 संक्रमण के दैनिक नये मामले 1.96 लाख, 40 दिनों के बाद दो लाख से कम

एक और उत्साहवर्धक घटनाक्रम के तहत भारत में दर्ज किए जा रहे कोविड-19 के दैनिक नए मामले 40 दिनों के बाद दो लाख से कम हो गए (14 अप्रैल 2021 को 1,84,372 मामले दर्ज किए गए थे)। पिछले 24 घंटे में 1,96,427 नए मामले सामने आए।

भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर अब 25,86,782 हो गयी। 10 मई 2021 को अपने आखिरी चरम पर पहुंचने के बाद से सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आयी है। पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में 1,33,934 की कमी आयी है। यह देश के कुल कोविड पॉजिटिव मामलों का 9.60 प्रतिशत है।

साथ ही भारत में बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की दैनिक संख्या कोविड-19 के दैनिक नए मामलों से लगातार 12वें दिन ज्यादा हैं। पिछले 24 घंटे में बीमारी से 3,26,850 लोग स्वस्थ हुए हैं।

भारत में अब तक कुल 2,40,54,861 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं। बीमारी से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर भी बेहतर होकर 89.26 प्रतिशत हो गयी है।

     भारत में पिछले 24 घंटे में कुल 20,58,112 जांच हुई जिसके साथ अब तक हुए जांच की कुल संख्या 33,25,94,176 है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर आज 9.54 प्रतिशत हो गया।

अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह सात बजे तक 28,41,151 सत्रों में कोविड-19 के टीके की कुल 19,85,38,999 खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें वे 97,79,304 स्वास्थ्य सेवा कर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक ली है और 67,18,723 ऐसे एचसीडब्ल्यू भी शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी खुराक ले ली है। इसके अलावा पहली खुराक लेने वाले 1,50,79,964 अग्रिम पंक्ति के कर्मी (एफएलडब्ल्यू), दूसरी खुराक लेने 83,55,982 एफएलडब्ल्यू, और 18 से 44 साल के आयु समूह में पहली खुराक लेने वाले 1,19,11,759 लोग शामिल हैं। इसके साथ-साथ 45 से 60 वर्ष की आयु के पहली खुराक लेने वाले 6,15,48,484 और दूसरी खुराक लेने वाले 99,15,278लाभार्थियों के साथ-साथ 5,69,15,863 पहली खुराक लेने वाले और 1,83,13,642 दूसरी खुराक लेने वाले 60 वर्ष की आयु से ज्यादा के लाभार्थी भी शामिल हैं।

एससीडब्ल्यू पहली खुराक 97,79,304
दूसरी खुराक 67,18,723
एएफडब्ल्यू पहली खुराक 1,50,79,964
दूसरी खुराक 83,55,982
आयु वर्ग 18-44 वर्ष पहली खुराक 1,19,11,759
आयु वर्ग 45-60 वर्ष पहली खुराक 6,15,48,484
दूसरी खुराक 99,15,278
60 वर्ष से ज्यादा पहली खुराक 5,69,15,863
दूसरी खुराक 1,83,13,642
कुल 19,85,38,999

देश में पिछले 24 घंटे में 18-44 साल के आयु समूह के लोगों को कोविड-19 टीके की 12.82 लाख खुराक दी गयीं। यह आंकड़ा 1 मई 2021 को तीसरे चरण की उदारीकृत और त्वरित रणनीति का कार्यान्वयन शुरू होने के बाद से सबसे ज्यादा है।

Related Articles

Back to top button