खेल

Davis Cup 2019: भारत की पाकिस्तान पर एकतरफा जीत, 4-0 से किया मैच पर कब्जा

अनुभवी टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने अपना डेविस कप रिकर्ड बेहतर करते हुए जीवन नेदुंचेझियान के साथ अपना 44वां डबल्स मैच जीता जबकि भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराकर 2020 क्वालिफायर में जगह बना ली.

पाकिस्तान के मोहम्मद शोएब और हुफैजा अब्दुल रहमान की जोड़ी पेस और जीवन के आगे टिक नहीं सकी . उन्होंने सिर्फ 53 मिनट में 6-1, 6-3 से जीत दर्ज की.

पिछले साल अपना 43वां डबल्स मैच जीतकर डेविस कप के इतिहास में सफलतम खिलाड़ी बने पेस ने इटली के निकोला पी को पछाड़ा था . पेस ने 56वें मुकाबले में 43वीं जीत दर्ज की थी जबकि निकोला ने 66 में से 42 मैच जीते . पेस ने कहा ,’जीवन के पहले डेविस कप मैच में उसके साथ खेलना शानदार था . शुरू से उसने उम्दा प्रदर्शन किया . देश के लिये खेलने में वह फख्र महसूस करता है.’ उन्होंने कहा ,’ये लड़के मुझे युवा, तरोताजा और उत्साहित बनाये रखते हैं . मैं उनके साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाता हूं .’

पेस का 44 जीत का रिकॉर्ड जल्दी टूट पाना संभव नहीं क्योंकि उनके अलावा कोई मौजूदा युगल खिलाड़ी शीर्ष 10 में नहीं है . बेलारूस के मैक्स मिरनी तीसरे नंबर पर हैं जिनके नाम 36 जीत दर्ज है लेकिन वह 2018 से टूर पर नहीं खेल रहे हैं .

तीसरे मैच में हुफैजा और शोएब ने पहले गेम में सर्विस बरकरार रखी लेकिन भारतीय जोड़ी ने तीसरे गेम में उनकी सर्विस तोड़कर 3 -1 से बढत बना ली . पांचवें गेम में फिर उनकी सर्विस तोड़कर पेस और जीवन ने दबाव बनाया. जीवन ने 30-15 पर डबल फाल्ट किया लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी दबाव नहीं बना सके और भारत ने बढत बना ली . पहला सेट जीतने के बाद भारतीयों ने दूसरा सेट भी आसानी से जीत लिया. दोनों टीमों की सहमति से नहीं खेला गया पांचवां मैच
रिवर्स सिंगल्स में सुमित नागल ने युसूफ खलील को 6-1, 6 -0 से मात दी . दोनों टीमों ने बेमानी हो चुका पांचवां मुकाबला नहीं खेलने का फैसला किया . पहले तीन मैच जीतने पर भी टीम के लिये चौथा मैच खेलना जरूरी था लेकिन नियम पांचवां मैच छोड़ने की इजाजत देते हैं. भारत ने फरवरी 2014 के बाद पहली बार सारे मैच जीते हैं. उस समय इंदौर में भारत ने चीनी ताइपै को 5-0 से हराया था.

अब क्वालिफायर्स में भारत का सामना क्रोएशिया से होगा और यह मुकाबला 6 . 7 मार्च को खेला जायेगा. डेविस कप फाइनल्स में 12 क्वालिफाइंग स्थानों के लिये 24 टीमें आपस में भिड़ेंगी. हारने वाली 12 टीमें सितंबर 2020 में विश्व ग्रुप वन खेलेगी. विजेता टीमें फाइनल्स में खेलेंगी जिसके लिए कनाडा, ब्रिटेन, रूस, स्पेन, फ्रांस और सर्बिया पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं. Source News18

Related Articles

Back to top button