खेल

डिविलियर्स के साथी ने छोड़ा देश, बना बल्लेबाजों का काल, 85 रन पर 12 विकेट लेकर मचाई तबाही

इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट चल रहा है. इसमें ग्रुप स्टेज में छठे राउंड के मैच खेले जा रहे हैं. इसी के तहत लंदन में हो रहे मिडिलसेक्स (Middlesex) और हैंपशर के मैच में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज काइल एबट (Kyle Abbott) ने धूम मचा रखी है. हैंपशर (Hampshire) की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने मैच में 85 रन देकर 12 विकेट लिए. इसके तहत काइल एबट ने पहली पारी में 44 रन पर छह विकेट लेकर मिडिलसेक्स को 172 रन पर समेट दिया. जवाब में उनकी टीम ने 208 रन बनाए और 36 रन की अहम बढ़त ली. फिर दूसरी पारी में भी काइल एबट ने कमाल जारी रखा. इस बार बारिश से मैच रोके जाने तक उन्होंने 41 रन पर पांच विकेट चटका लिए थे. इससे मिडिलसेक्स दूसरी पारी में 101 रन ही सिमट गया.

मैच के दौरान काइल एबट पहली पारी में चौथे नंबर के गेंदबाज के रूप में आक्रमण पर आए. जब तक वे आए मिडिलसेक्स की बैटिंग ठीक चल रही थी. एबट ने हैंपशर को पहली कामयाबी दिलाई. सबसे पहले उन्होंने सैम रॉबसन (20) को आउट किया. फिर मिडिलसेक्स के कप्तान पीटर हैंड्सकॉम्ब को बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर निपटा दिया. बाद में रॉबी व्हाइट (3), जॉन सिंपसन (20), ब्लैक कलन (27) और इथन बाम्बर (7) भी उन्हीं के शिकार बने. इस तरह से मिडिलसेक्स की पूरी पारी 172 रन पर सिमट गई. एबट के छह विकेट के अलावा पाकिस्तान के मोहम्मद अब्बास ने तीन विकेट चटकाए तो एक विकेट ब्रेड व्हील को मिला.

हैंपशर को कप्तान ने दिया सहारा

पहली पारी में हैंपशर की हालत भी बुरी रही. नौ रन पर उसके तीन विकेट गिर गए और देखते ही देखते स्कोर 73 रन पर सात विकेट हो गया. इथन बाम्बर के नेतृत्व में मिडिलसेक्स के गेंदबाजों ने हैंपशर के टॉप ऑर्डर के धुर्रे उड़ा दिए. हालांकि कप्तान जेम्स विंसी (62) और कीथ बार्कर (84) ने पारी को संभाला. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 54 रन जोड़े. फिर बार्कर ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर बैटिंग करते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया. हैंपशर को पहली पारी के आधार पर 36 रन की बढ़त मिली.

मिडिलसेक्स की दूसरी पारी में फिर से काइल एबट और मोहम्मद अब्बास का जादू चला. दोनों ने मिलकर विरोधी बल्लेबाजों की झाम बांध दी. एबट ने पांच और अब्बास ने तीन विकेट लिए और मिडिलसेक्स को 101 रन पर समेट दिया.

मौके नहीं मिलने पर छोड़ा दक्षिण अफ्रीका

काइल एबट दक्षिण अफ्रीका के लिए भी खेले हैं. उन्होंने 11 टेस्ट में 39 विकेट लिए थे. लेकिन लगातार मौके नहीं मिलने पर उन्होंने देश छोड़ दिया और इंग्लैंड आ गए. उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 119 मैच में 457 विकेट हैं. वे एबी डिविलियर्स की कप्तानी में 2015 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले थे. TV9 भारतवर्ष

Related Articles

Back to top button