देश-विदेश

दिल्ली: न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट, जारी की एडवाइजरी

नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाले जश्न के दौरान कहीं दिल्ली के लोग जाम से ही जूझते न रहे जाएं, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक के इंतजाम किए हैं. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 31 दिसंबर की शाम से ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवान हर जगह तैनात मिलेंगे, लेकिन सबसे ज्यादा इंतजाम कनॉट प्लेस के इलाके में किया गया है.

जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर की रात आठ बजे के बाद कोई भी गाड़ी कनॉट प्लेस की तरफ नहीं जा सकेगी. कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाले सारे रास्ते गाड़ियों के लिए बंद कर दिए जाएंगे. 8 बजे के बाद लोग सिर्फ पैदल ही कनॉट प्लेस जा सकेंगे.

अगर कोई 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस इलाके में जाना चाहता है तो उसे अपनी गाड़ी को पहले ही पार्क करना होगा. लेकिन कोई 8 बजे के पहले ही अपनी कार को कनॉट प्लेस पर ले जाकर पार्क कर दे तो उसे कोई रोक नहीं होगी.

अगर कोई दक्षिणी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना चाहता है तो उसे राम मनोहर लोहिया रोड, मंदिर मार्ग से होते हुए देश बंधु गुप्ता रोड की तरफ से जाना होगा. इसके अलावा रिंग रोड होते हुए अजमेरी गेट की तरफ से भी रेलवे स्टेशन आया जा सकता है. Source AajTak

Related Articles

Back to top button