उत्तर प्रदेश

’पल्स पोलियो अभियान‘ का निदेशक बलरामपुर चिकित्सालय ने किया शुभारंभ’

लखनऊः वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय लखनऊ में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ निदेशक बलरामपुर चिकित्सालय डा.राजीव लोचन ने किया।इस अवसर पर   उन्होंने कहा कि भारत को अथक प्रयासों के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 27 मार्च 2014 को पोलियो मुक्त देश का दर्जा प्राप्त हुआ है और हमें लगातार जागरूकता के साथ यह प्रयास करना है कि पोलियो हमारे देश में दोबारा से ना आने पाए।निदेशक बलरामपुर चिकित्सालय डॉक्टर राजीव लोचन ने कहा कि भारत के पोलियो मुक्त घोषित हो जाने के बाद भी पोलियो संक्रमित देशों विशेष रूप से पाकिस्तान और अफगानिस्तान से पोलियो के पुनः संक्रमण प्रारंभ होने का हमारे देश में भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि 2019 में भी पाकिस्तान में 21 केस तथा अफगानिस्तान में 8 केस निकल चुके हैं। इसलिए हमें विशेष रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर ए0 पी0 चतुर्वेदी, प्रमुख अधीक्षिका अवंतीबाई महिला चिकित्सालय डॉक्टर नीरा जैन  ने कुछ बच्चों को पोलियो की बूंद पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया ।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एम के सिंह ने बताया कि दिनांक 23 जून 2019 के पल्स पोलियो अभियान हेतु कुल 769905 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इनके लिए 2783 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। जबकि सोमवार से शुक्रवार तक छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी जिसके लिए 1998 घर-घर टीमों  तथा 6137 वैक्सीनेटर को लगाया जाएगा ।इसके अलावा 136 मोबाइल टीम , 234 जतंदेपज जमंउ भी लगाई गई है ।इनकी निगरानी के लिए 567 सुपरवाइजर तथा 16 डिवीजनल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं जो लगातार निरीक्षण का कार्य करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button