उत्तर प्रदेश

कोरोना का पॉजिटिव केस मिलने के बाद मेरठ के डीएम ने तीन घर सील किए

मेरठ- मेरठ में कोरोना का पॉजिटिव केस मिलने के बाद डीएम अनिल ढींगरा ने तीन इलाकों को सील करने के आदेश दिए हैं। उन तीन इलाकों को सील किया जाएगा, जहां कोरोना प्रभावित व्यक्ति रहा था।

बुलंदशहर के खुर्जा का मूल निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति महाराष्ट्र के अमरावती से मेरठ के मकान नं0- 604 शास्त्रीनगर अपनी ससुराल पहुंचा था। इस दौरान वह हुमायूं नगर स्थित रिश्तेदारी में भी रहा और मस्जिद में नमाज भी पढ़ी थी। वह एक शादी समारोह में भी गया था। तबीयत खराब होने पर बृहस्पतिवार को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था। जहाँ कल उसकी कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई थी। कोरोना का मरीज मिलने पर शास्त्रीनगर समेत आसपास की कॉलोनियों में भी अफरातफरी है।

किसी अपरिहार्य स्थिति में उक्त तीनों गोहल्लों के अधिसूचित क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति चिकित्सा विभाग के कन्ट्रोल रूम नम्बर 0121-2662244 अथवा डा0 राजकुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मेरठ (8005192683) से सम्पर्क कर सकते हैं। Source रॉयल बुलेटिन

Related Articles

Back to top button