देश-विदेश

जॉर्ज वॉशिंगटन विश्वविद्यालय में निशुल्क हिंदी कक्षाएं शुरू करेगा भारतीय दूतावास

अमेरिका में हिंदी को प्रोत्साहित करने के लिए यहां स्थित भारतीय दूतावास ने प्रतिष्ठित जॉर्ज वॉशिंगटन विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए निशुल्क हिंदी की कक्षाएं संचालित करने का फैसला किया है। छह हफ्ते का गैर क्रेडिट हिंदी भाषा का परिचयात्मक पाठ्यक्रम 28 अगस्त से शुरू होगा और दूतावास में भारतीय संस्कृति विषय के शिक्षक डॉ.मोक्षराज छात्रों को पढ़ाएंगे।

इस पाठ्यक्रम को उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली और बहुत कम समय में सात देशों के 87 छात्रों ने नामांकन कराया। विश्वविद्यालय स्थित सिगुर सेंटर फॉर एशियन स्टडीज के निदेशक बेंजामिन डी हॉपकिंस और एसोसिएट निदेशक दीपा एम ओल्लापल्ली ने हाल में अमेरिका स्थित भारतीय राजदूत को लिखे पत्र में कहा था कि यह इंगित करता है कि छात्रों में हिंदी भाषा पढ़ने के लिए भारी रुचि है और इसने हमें सफलतापूर्वक परिचयात्मक पाठ्यक्रम बनाने के लिए प्रोस्ताहित किया। इस परिचयात्मक हिंदी भाषा पाठ्यक्रम में छात्र वर्तनी सहित भाषा के विभिन्न पहलुओं को जानेंगे। वे हिंदी भाषा बोलना भी सीखेंगे। बता दें कि इस साल के शुरुआत में दूतावास ने अपने परिसर में एक घंटे की निशुल्क साप्ताहिक कक्षाएं संचालित की थी। न्यूज़ सोर्स अमर उजाला

Related Articles

Back to top button