खेल

यूरोपा लीग: सेविला रिकॉर्ड छठी बार चैम्पियन, इंटर मिलान को 3-2 से हराया

स्पेनिश फुटबॉल क्लब सेविला ने लगातार छठी बार यूरोपा लीग खिताब जीत लिया है। फाइनल में उसने इटली के क्लब इंटर मिलान को 3-2 से हराया। यह मैच कोरोना के कारण जर्मनी के कोलोन शहर के खाली स्टेडियम में खेला गया। सेविला ने अब तक सबसे ज्यादा 6 और मिलान ने 3 बार यूरोपा लीग खिताब जीता है। सेविला छठी बार फाइनल खेल रही थी, यानि टीम फाइनल में पहुंचकर कभी हारी नहीं है। पिछले 9 में से 6 खिताब स्पेनिश क्लब ने ही जीते हैं। इसमें सेविला सबसे ज्यादा 4 बार चैम्पियन रही है। इस स्पेनिश क्लब ने 2014, 2015 और 2016 में लगातार तीन खिताब जीते थे। वहीं, 9 में से 3 बार इंग्लैंड की टीमें चैम्पियन रही हैं। बगैर दर्शकों के खेला गया यह फाइनल पहले मिनट से रोमांचक हो गया, जैसा की फुटबॉल प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे। मैच के 5वें मिनट में ही पहला गोल मिलान के रोमेलु लुकाकू ने पेनल्टी से किया था। इसके बाद 12वें मिनट में सेविला के ल्यूक डी यॉन्ग ने गोल करते हुए मैच 1-1 से बराबर कर दिया।

सेविला टीम ने कोरोना के कारण खाली स्टेडियम में जश्न मनाया। स्पेनिश टीम सेविला ने 4 साल बाद छठा यूरोपा लीग खिताब जीता। इससे पहले सेविला ने पिछला यूरोपा लीग का खिताब 2016 में लिवरपूल को 3-1 से हराकर जीता था। सेविला इस बार स्पेनिश टूर्नामेंट ला लिगा में 70 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर रही थी।

Related Articles

Back to top button