उत्तर प्रदेश

मोबाइल फोन का अत्यधिक प्रयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

लखनऊ: इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के विवेकानन्द मण्डपम् में सुविचार एवं युवा समागम कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्थ काउन्सिल युवा आइकान सुश्री ट्ंिवकल कंसल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए उनके स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने स्वयं सेवकों को सलाह दी कि युवा अपने दैनिक जीवन में मोबाइल का प्रयोग कम से कम करें, जिससे स्वास्थ्य पर होने वाले नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सके।

सुश्री कंसल ने कहा कि आजकल के युवाओं में तनाव की स्थिति होने से उनमें थायराइड, डायबिटीज तथा माइग्रेन जैसी बीमारियां अधिक देखने को मिलती है। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को दैनिक दिनचर्या समय से शुरू करने की सलाह देते हुए कहा कि युवा अपने भोजन में फल, सलाद और साबुत अनाज को शामिल करें, जिससे वे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बच सके। उन्होंने प्रकृति को सबसे अच्छा आरोग्य मानते हुए कहा कि प्रकृति से जुड़कर हम अपने स्वास्थ्य के साथ ही जीवन को बेहतर बना सकते हैं।

सुश्री कंसल ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है। उन्होंने सुबह के समय घास पर चलने से होने वाले फायदों की विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही युवाओं द्वारा पूछे जा रहे विभिन्न प्रकार के प्रश्नों तथा उनकी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए अपने सुझाव साझा किये।

Related Articles

Back to top button