उत्तर प्रदेश

एक्सप्रेस-वे के कार्यों को समय से एवं गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा किया जाये, जिससे विकास की गति को तेज किया जाए: नवनीत कुमार सहगल

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ श्री नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के 3टी अभियान ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट, निरीक्षण, आंशिक कोरोना कर्फ्यू, टीकाकरण से प्रदेश में कोविड संक्रमण में तेजी से गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल, 2021 के एक्टिव मामले 03 लाख 10 हजार से घटकर 1700 से कम हो गये है इसी तरह प्रतिदिन आने वाले 23 अप्रैल के कोविड के मामले 38 हजार से घटकर 100 हो गये है। 97 हजार ग्रामीण पंचायतों में 5 मई, 2021 से एक विशेष अभियान चलाकर, जिसमें 80 हजार निगरानी समितियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया गया। जिनमें किसी प्रकार के संक्रमण के लक्षण होने पर टेस्ट के साथ-साथ लगभग 16 लाख से अधिक मेडिकल किट भी बांटी गयी। सर्विलांस के माध्यम से प्रदेश की 23 करोड़ जनता में से लगभग 17.23 करोड़ लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुच कर उनका हालचाल जाना है।
श्री सहगल ने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्ट करने की संख्या घटाई नहीं गई है। उन्होंने बताया कि संभावित कोविड की तीसरी लहर के तहत अस्पतालों में ऑक्सीजन उपलब्धता कोें आत्मनिर्भर बनाया जाए जिससे प्रदेश में 538 ऑक्सीजन प्लांट पर तेजी से काम किया जा रहा है जिसमें से अब तक 141 ऑक्सीजन प्लांट प्रदेश में क्रियाशील हो चुके है। शेष ऑक्सीजन प्लाण्ट 30 अगस्त तक चालू कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 6000 से अधिक पीकू/नीकू बेड अस्पतालों में तैयार किए जा रहे हैं। पीकू/नीकू बेड में अत्याधुनिक संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल इलाज किया जा सके।
श्री सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने टीम-9 की बैठक में निर्देश दिये है कि ग्राम पंचायत, नगरीय निकायों, जिला पंचायत और ब्लॉक स्तर पर निर्वाचित प्रतिनिधियों को कार्यों में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रबंधन/तकनीकी में दक्ष युवाओं की सेवाएं लेने पर विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि  युवा, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के दैनिक कार्यों में तो सहयोग करेंगे ही, अपने प्रोफेशनल कौशल से विकास योजनाओं एवं रोजगार सृजन की रूपरेखा तय करने और आर्थिक प्रबंधन में भी उपयोगी सिद्ध होंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा एक्सप्रेस-वे के कार्यों की समीक्षा की गई। एक्सप्रेस-वे के कार्यों को समय से एवं गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा किया जाए, जिससे विकास की गति को तेज किया जाए।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,76,013 सैम्पल की जांच की गयी है, जिसमें 1,31,558 जांचे आरटीपीसीआर के माध्यम से की गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 100 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 183 लोग तथा अब तक 16,82,924 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 1608 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 1276 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,56,535 घरों के 17,23,66,697 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। कलस्टर मॉडल ऑफ वैक्सीनेशन के माध्यम से प्रदेश में टीकाकरण का अभियान चल रहा है। प्रदेश में 3,11,28,043 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 56,89,999 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब तक प्रदेश में कुल 3,68,18,042 डोजें लगायी गयी हैं, जो देश में सर्वाधिक है। कल 7,23,405 लोगों को कोविड की डोज दी गयी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए कोविड प्रोटोकाल का भी पालन करे। सभी लोग अपना टीकाकरण की दोनों डोज अवश्य लें।

Related Articles

Back to top button