देश-विदेश

फेसबुक पर लगा गोपनीय जानकारी लीक का आरोप, लग सकता हैं 8 करोड़ का जुर्माना

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के गोपनीयता नियामक ने लोगों की निजी जानकारी के दुरुपयोग में फेसबुक पर मुकदमा दायर किया है. गोपनीयता नियामक ने कहा है कि फेसबुक ने 3,00,000 से अधिक लोगों की निजी जानकारी को बिना उनकी परमिशन के राजनीतिक सलाहकार कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका से साझा की. इसी आरोप में एक्शन लेकर मुकदमा दायर किया गया है.

फेडरल कोर्ट के इस मुकदमे में ऑस्ट्रेलियाई सूचना आयुक्त ने फेसबुक पर एक सर्वेक्षण ‘दिस इज़ योर डिजिटल लाइफ’ का हवाला देकर कहा कि फेसबुक ने इसके जरिए अपनी वेबसाइट पर राजनीतिक रुझान जानने के लिए 3,11,127 उपयोगकर्ताओं की जानकारी का खुलासा करके देश के गोपनीयता कानून को तोड़ा है. सूचना आयुक्त एंजेलिन फॉक ने कहा कि मुकदमे में गोपनीयता कानून के प्रत्येक उल्लंघन में अधिकतम 1.7 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपए) का जुर्माना हो सकता है. यदि अदालत ने 3,11,127 मामलों में से हर एक के लिए अधिकतम जुर्माना लगाया, तो यह जुर्माना 529 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक पहुंच जाएगा. इस बात पर टिप्पणी के लिए फेसबुक का प्रतिनिधि ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध नहीं था. Source उदयपुर किरण

Related Articles

Back to top button