खेल

FIH World Ranking: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने किया कमाल, विश्व रैंकिंग में नंबर 3

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) की ताजा रैकिंग रिपोर्ट आ गई है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कमाल करते हुए विश्व में तीसरी रैंक हासिल कर ली है। यह काफी दिनों बाद पहला मौका है जब भारतीय टीम (Indian Team) ने यह रैंक हासिल की है। पुरुष टीम ही नहीं महिला टीम ने भी बेहतरी करते हुए नौवें स्थान पर विश्व रैंकिंग में जगह बना ली है।

पहले रैंक पर आस्ट्रेलिया

अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन की रैंकिंग के अनुसार आस्ट्रेलिया 2608.515 अंक के साथ टॉप पोजिशन पर है। जबकि 2589.478 अंक के साथ बेल्जियम दूसरे स्थान पर है। भारत 2286.043 अंक के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हो गया है। इसके बाद चौथे नंबर पर जर्मनी, पांचवें पर नीदरलैंड्स, छठवें पर इंग्लैंड, सातवें पर अर्जेनटीना और आठवें पर न्यूजीलैंड है। दसवें स्थान पर स्पेन है।

महिला हॉकी टीमों की रैंकिंग

महिला हॉकी टीमों की रैंकिंग में नीदरलैड्स टॉप पर है। दूसरे नंबर पर जर्मनी तो तीसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया की महिला हॉकी टीम है। चौथे नंबर पर अर्जेनटीना तो पांचवें पर इंग्लैंड की महिला टीम है। छठवें पर स्पेन, सातवें पर न्यूजीलैंड, आठवें पर बेल्जियम, नौवें पर भारतीय महिला हॉकी टीम है। दसवें नंबर पर कोरियाई महिला टीम है।

Related Articles

Back to top button