उत्तर प्रदेश

बेरोजगारों के लिए निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम

लखनऊ: प्रदेश के प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के माॅडल कॅरियर सेंटर तथा टाटा कंसलटेन्सी सर्विसेज के संयुक्त तत्वावधान में 24 फरवरी, 2020 को लखनऊ के नेशनल पी0जी0 काॅलेज स्थित सभागार में बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए एक स्किल गैप ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरूआत की जा रही है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अफरमेटिव एक्शन प्रोग्राम के तहत प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं आर्थिक रूप से पिछड़े व सामान्य वर्ग के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसमें टाटा कंसलटेन्सी सर्विसेज के प्रशिक्षकों द्वारा अभ्यर्थियों को 100 से 120 घंटे का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उप निदेशक सेवायोजन श्री मनोज कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ूूूण्दबेण्हवअण्पद पोर्टल पर पंजीकृत तथा बी0ए0, बी0एससी0, बी0काॅम व बी0बी0ए0 के अंतिम वर्ष के कुल 90 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरान्त साक्षात्कार के माध्यम से सफल अभ्यर्थियों को टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज में सेवायोजित कराया जायेगा।

Related Articles

Back to top button