उत्तर प्रदेश

परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को रक्षाबंधन पर निःशुल्क यात्रा की सुविधा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर निगम की समस्त बसों में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। इस संबंध में प्रबंध निदेशक डा0 राजशेखर द्वारा आवश्यक आदेश जारी किए गये हैं। इसके साथ ही परिवहन निगम मुख्यालय पर स्थापित कमांड सेन्टर/कंट्रोल रूम/हेल्प लाइन में अधिकारियों की तैनाती की गई है ताकि ये अधिकारी 14 अगस्त की देर रात्रि से 16 अगस्त के प्रातः 6 बजे तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

प्रबंध निदेशक के अनुसार क्षेत्रों से आने वाली समस्याओं तथा शिकायतों का निराकरण क्षेत्रीय अधिकारी के माध्यम से ड्यूटी पर तैनात अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि 14 एवं 15 अगस्त को रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक हेल्पलाइन में नीरज श्रीवास्तव (8004921860) तथा आर.एन. गोस्वामी (8004918480), 15 अगस्त को प्रातः 06 बजे से मध्याह्न 2 बजे तक मतीन अहमद (9415329696) एवं आर.के.जैन (8445320205), 15 को ही मध्याह्न 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तारिक युसुफ (9415115324) तथा शैलेन्द्र तिवारी (9415115361) और 15/16 अगस्त को रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक एस.डी.शर्मा (9415608286) तथा एस.पी. शुक्ला (9415115318) की ड्यूटी लगाई गई है।

डा0 राजशेखर ने बताया कि परिवहन निगम की बसों में रक्षाबंधन के दिन यदि किसी महिला को समस्या हो अथवा यात्रा में असुविधा हो, तो वे कमांड सेंटर हेल्पलाइन में तैनात अधिकारी को अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

Related Articles

Back to top button