मनोरंजन

महाभारत के ‘इंद्र’ सतीश कौल की मौत से टूटे गजेंद्र चौहान, कही ये बड़ी बात

मुंबई: टेलीविजन के लोकप्रिय शो ‘महाभारत’ में इंद्र का किरदार निभाकर लोगों के दिलों पर छा चुके एक्टर सतीश कौल (Satish Kaul) का शनिवार को 73 साल की उम्र में कोरोना महामारी की वजह से देहांत हो गया। एक्टर के निधन की खबर ने टेलीविजन जगत समेत उनके फैंस को चौंका कर रख दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतीश कौल अपने आखिरी समय में आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे। जिसकी वजह से वो अपना इलाज ठीक से नहीं करवा पाएं। सतीश कौल के निधन पर महाभारत के युधिष्ठिर गजेंद्र चौहान (Gajendra Chauhan) ने दुख व्यक्त किया है।

महाभारत के युधिष्ठिर यानी गजेंद्र चौहान ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा है कि,’सतीश कौल की खबर हमें साईं बाबा के मंदिर शिर्डी में या कहीं पटियाला के किसी अस्पताल में छपी उनकी तस्वीरों और खबरों के जरिए मिलती थी। वे पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार थे और वो 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे। उनका कोरोना महामारी के चलते चले जाना, हम सबके लिए बड़ा झटका है।’

गजेंद्र चौहान ने आगे कहा,’सतीश जी के यूं चले जाने पर यही कहूंगा कि हर एक इंसान चाहे वो किसी भी काम से जुड़ा हो। उसे अपना बेहतरीन समय भविष्य के लिए बचाकर रखना चाहिए। सतीश जी के जीवन के पहले पड़ाव में ग्लैमर की कोई कमी नहीं थी। लेकिन उम्र के दूसरे पड़ाव की लड़ाई में वे हार गए। किसी ने आखिरी समय में उनका साथ नहीं दिया और सतीश जी खुद भी बहुत स्वाभिमानी इंसान थे। उन्होंने किसी से मदद की गुहार नहीं लगाई। एक्टर ने गुमनामी और अकेले लड़ते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया जो कि काफी दुखद है।’

इंडियन फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने भी सतीश कौल के निधन पर दुख व्यक्त किया है। बता दें कि, सतीश कौल हाल ही में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। तबीयत खराब होने के बाद 8 अप्रैल को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दो दिन तक कोरोना से जंग लड़ने के बाद शनिवार यानी 10 अप्रैल को एक्टर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button