खेल

गांगुली चाहते हैं युवा खिलाड़ियों से अपने अनुभव साझा करें सचिन

बीसीसीआई के नये अध्यक्ष सौरभ गांगुली चाहते हैं कि महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर युवा क्रिकेटरों के साथ मिलकर काम करें. सचिन ने हालांकि अभी इस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है. गांगुली चाहते हैं कि सचिन शुभमन गिल, ऋषभ पंत या पृथ्वी शॉ जैसे उभरते सितारों से न केवल क्रिकेट की बारीकियां बल्कि खेल के मानसिक पक्ष पर भी बात करें.’

गांगुली ने कहा, ‘नए खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव को साझा करने के लिए 24 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले आदमी से बेहतर कौन हो सकता है. यह भारतीय क्रिकेट के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह एक अहम कदम हो सकता है. वहीं बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने कहा, ‘यह इस तरह से किया जाना चाहिए कि तेंडुलकर के संबंध में हितों के टकराव का मामला न उठे. इन चीजों पर काम करने की जरूरत है.’ बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही गांगुली ने कहा था कि वह भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए दिग्गजों की सहायता जरूर लेंगे. इसमें हितों के टकराव का मामला एक बड़ी बाधा बनकर सामने आया है.

Related Articles

Back to top button