उत्तर प्रदेश

कृषि एवं औद्योनिकी फसलों की नवीनतम तकनीकी के प्रचार-प्रसार पर विशेष बल दें

लखनऊः प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार व कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित नवनियुक्त वरिष्ठ प्राविधिक सहायकों (ग्रुप-1) से मुलाकात की। उन्होंने प्राविधिक सहायकों से कहा कि कार्य क्षेत्र में कृषि एवं औद्योनिकी फसलों की नवीनतम तकनीकी के प्रचार-प्रसार पर विशेष बल दिया जाए। कृषि एवं उद्यान क्षेत्र में रिकार्ड उत्पादन के लिए प्रदेश के किसानों को प्रेरित व जागरूक किया जाए।
उद्यान मंत्री राज्य कृषि प्रबंध संस्थान रहमान खेड़ा, लखनऊ में आयोजित नवनियुक्त वरिष्ठ प्राविधिक सहायकों (ग्रुप-1) के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित किया एवं प्राविधिक सहायकों को आर्शीवचन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न कृषि जलवायु के दृष्टिगत कृषि व उद्यान की नवीनतम तकनीक अपनाई जाए। उन्होंने प्राविधिक सहायकों को अपने दायित्वों को पूर्ण मनोयोग से निर्वहन करने एवं दिये जाने वाले लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने पर जोर दिया।
उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त वरिष्ठ प्राविधिक सहायकों (ग्रुप-1) का राज्य कृषि प्रबंध संस्थान रहमान खेड़ा, लखनऊ में 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 05 जनवरी को समाप्त होगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डा0 पीके गुप्ता, अपर कृषि निदेशक (प्रशिक्षण), श्री आर0बी0 सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक व संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button