देश-विदेश

खुशखबरी! लगातार दूसरे दिन सोना हुआ ‘सस्ता’, चांदी भी हुई ‘सस्ती

नई दिल्ली: त्योहार के सीजन में सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में आज लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली में शुक्रवार को सोने का भाव 145 रुपये घटकर 38,295 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आई गिरावट और अमेरिकी डॉलर (USD) के मुकाबले रुपये (INR) में आई मज़बूती के चलते सोने की कीमतों में कमी दर्ज हुई है.

दिल्ली में गुरुवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 105 रुपये घटकर 38,985 रुपये हो गई, जबकि बुधवार को सोना 39,090 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा है कि, वैश्विक मंदी और रुपये में मजबूती के कारण, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 145 रुपये घटकर 38,925 रुपये हो गई है.दिनभर डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे मजबूत बना रहा.

चांदी की कीमतें गुरुवार को 315 रुपये घटकर 46,325 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि गुरुवार को चांदी की कीमत में 509 रुपये की आई बढ़ोतरी के कारण चांदी 46,809 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी .इस सप्ताह चांदी 46,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना घटकर 1,488 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि चांदी 17.46 डॉलर प्रति औंस थी.पटेल ने कहा कि ब्रेक्सिट सौदे के बाद सोने की कीमत गिर सकती है. Source punesamachar

Related Articles

Back to top button