उत्तर प्रदेश

सरकार का संकल्प, सड़कों का हो कायाकल्प: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊः प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनपद फतेहपुर के चैमुखी विकास को तीव्र गति देने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी मैदान में आयोजित  कार्यक्रम  मे रु0 289 करोड़ की लागत की 165 परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया गया, जिसमे रु0 76 करोड़ की 100 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं रु0 213 करोड़ लागत से 65 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
उपमुख्यमंत्री ने गांधी मैदान में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने कहा कि यह सौगात जनता द्वारा दिये गए बहुमूल्य समर्थन के ब्याज का हिस्सा है। केन्द्र/प्रदेश सरकार  पिछड़ेपन को दूर करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में विकास का नया अध्याय जोड़ रही है। बिना भेद भाव के हर वर्ग के गरीब व पात्र समाज के अन्तिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ पहुचाया जा रहा है और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनो को साकार करने का काम हमारी सरकार कर रही है। जन समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर तत्परता के साथ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया  जा रहा है।
श्री मौर्य ने कहा कि केन्द्र/प्रदेश सरकार की अनेक योजनाओ में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है इसके अलावा सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा की आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उन परियोजनाओं को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शिलापट्ट एक माह के अंदर पूजन कराकर स्थापित करके कार्य शुरू कराये। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कई सड़कें पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 कल्याण सिंह के नाम पर होंगी, जिसमें जनपद फतेहपुर की एक सड़क जी0टी0 रोड है। हमारी सरकार वेस्ट प्लास्टिक को रिसाइकिल करके कम लागत की सड़क बनाने की तकनीकी को बढ़ावा दे रही है। केन्द्र/प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ बिना भेद भाव के सभी वर्गों का विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके  द्वारा गाजीपुर से विजयीपुर मार्ग (लागत रु0 34 करोड़) का शिलान्यास किया गया था, परन्तु इस मार्ग में भारी वाहनों को देखते हुए अब यह मार्ग रु0 102 करोड़ की लागत से रिवाइज करके निर्माण किया जाएगा । जम्मू कश्मीर में धारा-370 हटाने हेतु  जनता से वादा गया किया गया था एवं संकल्प किया था सरकार बनने के बाद धारा-370 हटाई जाएगी ,को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कर दिखाया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कोई जनप्रतिनिधि जनहित की समस्याओं को लेकर आता है, तो प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
इस मौके पर सांसद/केन्द्रीय ग्रामीण विकास, उपभोक्ता मामले, खाद्य एण्ड सार्वजनिक प्रणाली, राज्यमंत्री, साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि जनपद के चैमुखी विकास के लिए लोगो को प्रतीक्षा कर रहे थे, वह दिन आ गया है। पूर्व  मे सड़को पर गड्ढे थे, परन्तु हमारी सरकार बनने के उपरांत आज सड़के गड्ढामुक्त हो गई है और सड़को/सेतुओं का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका बखूबी से मेरे द्वारा निर्वहन किया जा रहा है। फतेहपुर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर मे ऑक्सीजन की कमी नही  होने दी गई है, जनपद में ही ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना कराकर ऑक्सीजन उपलब्ध करायी गयी। वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर मे टोटी से पानी पहुचेगा ।
इस मौके पर राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद, श्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, राज्यमंत्री कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन, श्री जय कुमार सिंह जैकी, विधायक बिन्दकी श्री करन सिंह पटेल, विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, पूर्वमंत्री श्री राधेश्याम गुप्ता, विधायक श्री विकास गुप्ता,  श्री आशीष मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह,  पूर्व शिक्षामंत्री श्री अमरजीत सिंह जनसेवक,  पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह पटेल,  विधान परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र चैधरी, जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, तमाम जनप्रतिनिधिगण सहित भारी संख्या मे लोग  मौजूद रहे।
विकास खंड भिटौरा के बलखंडी घाट (ओम घाट) जनपद फतेहपुर से जनपद रायबरेली के मध्य गंगा नदी पर 134.19 करोड़ की लागत से लम्बाई 1460.48 मीटर सेतु बनाये जाने का प्रस्तुतिकरण किया गया। उन्होंने स्वामी विज्ञानानंद महाराज जी से आशीर्वाद लेकर विचार विमर्श किया।

Related Articles

Back to top button