उत्तर प्रदेश

आक्सीजन प्लांटों की स्थापना से स्वास्थ्य सेवायें होंगी बेहतर: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मा० प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री केयर फंड  के माध्यम  से 551 पी0एस0ए0 आॅक्सीजन उत्पादन संयन्त्र स्थापित कराये जाने के अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुये मा० प्रधानमंत्री जी  का हृदय से आभार प्रकट किया है।
श्री मौर्य ने आज यहां जारी अपने एक बयान मे कहा कि यह संयंत्र जिला मुख्यालयों के सरकारी अस्पतालों में लगाए जाएंगे। कोरोनाकाल में इस सराहनीय फैसले से ऑक्सीजन की समस्या का सम्पूर्ण समाधान तो होगा ही, साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की किल्लत के संपूर्ण समाधान के लिए प्रधानमंत्री जी की एक बहुत बड़ी पहल है।

Related Articles

Back to top button