उत्तराखंड समाचार

हडको देहरादून को मिली राजभाषा शील्ड

देहरादून: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि (हडको) आवासन एवम शहरीकार्य मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम, क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून को गृह मंत्रालय, भारत सरकार, राजभाषा विभाग के अंतर्गत नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास-2) द्वारा राजभाषा शील्ड एवम वर्ष 2020-21 में राजभाषा के श्रेष्ठ निष्पादन के लिए प्रथम पुरुस्कार (शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र) प्रदान किया गया।

श्री संजय भार्गव, क्षेत्रीय प्रमुख को नराकास, अध्यक्ष श्री विजय राज, कार्यकारी निदेशक-ओ.एन.जी.सी  द्वारा श्री राम राज द्विवेदी, सदस्य सचिव नराकास की उपस्थिति में प्रदान किया गया।  इस अवसर पर विजय राज जी द्वारा अवगत कराया गया कि नराकास-2 के अंतर्गत केंद्रीय सरकार एवम उपक्रम के 85 कार्यालय इसके सदस्य हैं।  श्री रामराज द्विवेदी, सदस्य सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) से लंबे समय से जुड़े रहे हैं उनके द्वारा अवगत कराया कि इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन पूरे वर्ष के राजभाषा के कार्यों पर पारदर्शी मापदंडों पर किया जाता है, हडको देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय इन मापदंडों पर खरा उतरा है।  श्री संजय भार्गव ने हडको देहरादून कार्यालय को इस पुरुस्कार के विजेता घोषित करने के लिए नराकास का आभार व्यक्त किया तथा अवगत कराया कि इस पुरुस्कार से हडको कार्यालय में राजभाषा हिंदी को ओर बल मिलेगा। वर्तमान में हडको देहरादून कार्यालय शतप्रतिशत हिंदी में कार्य करने के लिए कटिबद्ध है।

इस अवसर पर हडको से श्री अशोक लालवानी संयुक्त महा प्रबंधक, श्री बलराम सिंह चौहान, हिंदी नोडल अधिकारी एवम ओएनजीसी से श्री सुनील कुमार वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी आदि उपस्थित थे। क्षेत्रीय प्रमुख महोदय ने हिंदी नोडल अधिकारी श्री बलराम सिंह चौहान एवं नोडल सहायक श्री जगदीश चंद्र पाठक द्वारा किए गए हिंदी में कार्यों की सराहना की तथा भविष्य में  इस को और बढ़ाने हेतु व निरंतर प्रयास करने बल दिया।

Related Articles

Back to top button