खेल

आईसीसी ने टेस्ट को रोमांचक बनाने के लिए बदले नियम, नाम और जर्सी नंबर को दी मंजूरी

इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट की घटती लोकप्रियता को देखते हुए वनडे और टी20 की तरह टेस्ट में भी खिलाड़ियों की जर्सी पर नाम और नंबर की मंजूरी दे दी है। हाल ही में आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अगस्त में होने वाली एशेज सीरीज के लिए इस नियम को मंजूरी दी थी, लेकिन अब आईसीसी इसे सभी टीमों पर लागू करने का विचार कर रहा है।

हालांकि टेस्ट में जर्सी का रंग सफेद ही रहेगा लेकिन उस पर खिलाड़ियों का नाम और नंबर लिखा रहेगा। अगस्त में ही भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और उस सीरीज में भारतीय खिलाड़ी भी नाम और नंबर के साथ जर्सी पहने हुए दिख सकते हैं। आईसीसी के महाप्रबंधक क्लेयर फागन ने बताया कि “यह नियम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के साथ 1 अगस्त से लागू होगा। साभार SportzPari

Related Articles

Back to top button