खेलदेश-विदेश

दिसंबर तक मिलेगा आईसीसी को नया अध्यक्ष, 18 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शशांक मनोहर की जगह चेयरमैन पद के संभावित उम्मीदवार का नाम भेजने के लिए अपने निदेशक मंडल (बोर्ड आफ डायरेक्टर्स) को सोमवार को 18 अक्टूबर तक का समय दिया जिससे नामांकन प्रक्रिया को लेकर लगभग तीन महीने से चला आ रहा गतिरोध खत्म हो गया। इस प्रक्रिया की निगरानी आईसीसी की आडिट समिति का स्वतंत्र चेयरमैन करेगा। क्रिकेट की वैश्विक संस्था ने हालांकि कई उम्मीदवारों की मौजूदगी में मतदान प्रक्रिया को लेकर रुख साफ नहीं किया।

अगर चुनाव मौजूदा नियमों के अनुसार होते हैं तो उम्मीदवार को आईसीसी बोर्ड के 17 सदस्यों के दो तिहाई मतों की जरूर पड़ेगी जो 11 या 12 मत होते हैं। यही कारण है कि आईसीसी ने कहा है कि अगला चेयरमैन दिसंबर से ही पद संभाल पाएगा। आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ”प्रकिया शुरू हो चुकी है जिसकी निगरानी आईसीसी आडिट समिति का स्वतंत्र चेयरमैन करेगा और पहला चरण संभावित उम्मीदवारों का नामांकन है जो मौजूदा बोर्ड आफ डायरेक्टर्स को 18 अक्टूबर 2020 तक करना है।”

जुलाई में मनोहर के पद छोड़ने के बाद इमरान ख्वाजा कार्यवाहक चेयरमैन की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वह आईसीसी के उप चेयरमैन हैं। आईसीसी ने कहा, ”अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद बोर्ड आज पुष्टि करता है कि उसके अगले चेयरमैन के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके दिसंबर की शुरुआत में संपन्न होने की उम्मीद है।” विज्ञप्ति के अनुसार, ”जैसा की आईसीसी संविधान में कहा गया है, पात्र होने के लिए, संभावित उम्मीदवार मौजूदा या पूर्व आईसीसी निदेशक होना चाहिए।” वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ”आपको समझना होगा कि विलंब का मुख्य कारण उम्मीदवार को लेकर सर्वसम्मति नहीं बन पाना है। सन्मार्ग लाइव

Related Articles

Back to top button