उत्तर प्रदेश

बीते 24 घंटो में पुनः कुल 947 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन प्रदेश के विभिन्न स्थानों तक पहुॅची

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर प्रदेश में आॅक्सीजन की अधिकतम सप्लाई सुनिश्चित किये जाने हेतु निरन्तर सघन प्रयास किये जा रहे है, जिसके फलस्वरूप प्रदेश के मेडिकल कालेज, चिकित्सा संस्थान, निजी अस्पतालों एवं रिफीलर्स को अधिकतम आॅक्सीजन उपलब्ध करायी जा रही है।
अपर मुख्य सचिव, गृह, श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 947.27 मीट्रिक टन आॅक्सीजन की आपूर्ति की गयी है। उन्होंने बताया कि सेल्फ प्रोडक्शन के तहत एयर सेपरेटर्स यूनिट्स के माध्यम से भी कुल 61.53 मीट्रिक टन आॅक्सीजन आपूर्ति की गयी है।
श्री अवस्थी ने बताया कि 571.61 मीट्रिक टन आॅक्सीजन की आपूर्ति रिफीलर्स को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा की गयी है। साथ ही शासन के प्रयासो के फलस्वरूप 310.19 मीट्रिक टन आॅक्सीजन की सप्लाई प्रदेश के मेडिकल कालेजांे व चिकित्सा संस्थानो को तथा 65.48 मीट्रिक टन आॅक्सीजन की आपूर्ति आॅक्सीजन सप्लायर्स द्वारा सीधे निजी चिकित्सालयों को की गई है। इस प्रकार कुल 947.27 मीट्रिक टन से अधिक आॅक्सीजन की सप्लाई बीते 24 घंटे में प्रदेश भर के सरकारी व निजी अस्पतालों में की गयी है।

अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि कानपुर मंे 80 मीट्रिक टन तथा वाराणसी में 40 मीट्रिक टन आॅक्सीजन आज पहुॅचाई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जामनगर से रेल द्वारा 5 टैंकर के माध्यम से कुल 120 मीट्रिक टन आॅक्सीजन नोएडा, गाजियाबाद, आगरा व सहारनपुर हेतु भेजी गयी है। इसके अलावा बरेली व मुरादाबाद के लिये भी 2 आॅक्सीजन टैंकर रेल मार्ग से भेजे गये है।
उल्लेखनीय है कि जीवन रक्षक ट्रेन संख्या-3 द्वारा जमशेदपुर से 10 आॅक्सीजन टैंकर के माध्यम से कुल 80 मीट्रिक टन क्षमता के कल लखनऊ पहुॅचाया गये, जिनमें प्रत्येक टैंकर की क्षमता 8 मीट्रिक टन है। जीवन रक्षक ट्रेन संख्या-4 द्वारा 8 मीट्रिक क्षमता के 6 टैंकर कुल 48 मीट्रिक टन आॅक्सीजन कानपुर को कल उपलब्ध करायी गयी है। अब पुनः जमेशदपुर से आॅक्सीजन भर कर कल तक यह ट्रेन लखनऊ आएँगी।

Related Articles

Back to top button