उत्तर प्रदेश

भारत की अर्थव्यवस्था वित्तीय वर्ष 2021-22 में डबल डिजिट में होगी: सिद्धार्थ नाथ सिंह

लखनऊ: प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने वाला बजट है। भारत की अर्थव्यवस्था वित्तीय वर्ष 2021-22 में डबल डिजिट में होगी। उन्होंने देश के लोक कल्याणकारी बजट पेश करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीता रमण जी को कोटि-कोटि धन्यवाद एवं हार्दिक बधाई भी दी है।
श्री सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से भारत भी प्रभावित रहा है। आर्थिक स्तर पर कठिनाईयों को झेलने के बावजूद भी केन्द्र सरकार ने इस प्रकार का लोक कल्याणकारी बजट पेश कर एक मिसाल कायम की है। इसमें हर क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी गई है। स्वास्थ्य, शिक्षा, किसान हितों का विशेष ख्याल रखा गया है। इसके साथ ही अवस्थापना सुविधाओं तथा एम0एस0एम0ई0 पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने बजट में कोविड वैक्सीन के लिए अलग से धनराशि का प्राविधान किया है। यह साफ दर्शाता है कि यह बजट आम जनता का बजट है। उन्होंने कहा कि यह बजट ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।

Related Articles

Back to top button