देश-विदेश

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने आयोजित किया फिट इंडिया मूवमेंट

दिनांक 13.08.21 को भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के पूर्वी सीमांत मुख्यालय, लखनऊ द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट का आयोजन किया गया। जिसमे 5 किलोमीटर रन एण्ड वॉक केन्द्रीय विहार जानकीपुरम विस्तार से डॉ ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी मार्ग पर किया गया। जिसमे पूर्वी सीमांत मुख्यालय भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के महानिरीक्षक श्री एस0 के0 शर्मा के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों एवं हिमवीर जवानों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य, बच्चे तथा महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसी प्रकार आजादी का अमृत महोत्सव भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की सभी वाहिनियों में आयोजित किया जा रहा है।

उक्त अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को महानिरीक्षक श्री एस0 के0 शर्मा द्वारा प्रोत्साहन हेतु पारितोषित प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महानिरीक्षक श्री एस0 के0 शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों में हिस्सा लेने से मन, मस्तिष्क तथा व्यक्तित्व का विकास होता है तथा शरीर स्वस्थ रहता है जिससे बीमारियों दूर रहती है। इस प्रकार की गतिविधियों से आस-पास के इलाके में रह रहे लोगों पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और लोग भी इस प्राकर की गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित होते है। इससे खेल के प्रति लोगो का रूझान बढ़ता है तथा लोगो में भाई-चारे की भावना जागृत होती है। अन्त में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button