देश-विदेश

ब्रिटेन में कोरोना से जान गंवाने वाले स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के परिवारों के लिए बीमा योजना शुरू

लंदन: ब्रिटेन में कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवाने वाले स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के परिवारों के लिए राहत देने वाला अहम कदम उठाया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों के परिवारों के लिए 60,000 पौंड की नई बीमा योजना पेश की गई है. कोरोना वायरस संकट से निपटने में अपनी जान गंवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा.

‘शोकाकुल परिवारों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा’
देश में कोरोना वायरस (Corona virus) से मरने वालों की संख्या 21,000 के पार जा चुकी है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने सोमवार को डाउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास) पर दैनिक प्रेसवार्ता में इस योजना की घोषणा की. हैनकॉक ने कहा, ‘कोई भी राशि किसी अपने की जान के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती. सरकार शोकाकुल परिवारों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे मेरी इस जिम्मेदारी का पूरी तरह एहसास है कि हमें उनके (स्वास्थ्य कर्मियों के) प्रियजन की देखभाल करनी है.’

हैनकॉक ने कहा कि ‘सरकार के तौर पर वे अन्य पेशेवरों के बारे में भी सोच रहे हैं जो कोरोना वायरस संक्रमण के वक्त भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उनके पास इस तरह की कोई योजना नहीं है. सरकार इसकी जरूरत पर भी विचार कर रही है.’

Related Articles

Back to top button