खेल

जमशेदपुर में अंतरराष्‍ट्रीय महिला फुटबाल 15 मार्च से, दंडाधिकारी प्रतिनियुक्‍त

जमशेदपुर: शहर में 15 से 25 मार्च तक अंडर-18 अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबाल टूर्नामेंट (साउथ एशियन फुटबाल फेडरेशन) होना है। इसे लेकर उपायुक्त विजया जाधव ने शनिवार को समीक्षा बैठक की, जिसमें टूर्नामेंट को लेकर विधि-व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, खिलाडिय़ों के होटल से स्टेडियम और स्टेडियम से होटल तक सुरक्षित आवागमन, आवासन, चिकित्सा सुविधा, ब्राडकास्टिंग आदि के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दिए हैं।

टूर्नामेंट में भारत, नेपाल व बांग्लादेश की अंडर-18 महिला टीम भाग ले रही हैं। उपायुक्त ने कहा कि जमशेदपुर में इस तरह का अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होना गौरव की बात है। खिलाडिय़ों को बेहतर व सुरक्षित वातावरण प्रदान करने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी। उपायुक्त को एआइएफएफ प्रतिनिधि ने बताया कि बांग्लादेश की टीम शनिवार शाम और नेपाल की टीम रविवार को जमशेदपुर पहुंचेगी, जबकि भारतीय टीम जमशेदपुर पहुंच चुकी है। टूर्नामेंट के सभी मैच जेआरडी टाटा स्पोट्स काम्प्लेक्स में खेले जाएंगे तथा टाटा फुटबाल एकेडमी व जेएफसी ग्राउंड को खिलाडिय़ों के प्रैक्टिस के लिए रखा गया है।

भारत नेपाल के बीच होगा पहला मुकाबला

पहला मुकाबला भारत और नेपाल की टीम के बीच 15 मार्च को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 25 मार्च को होगा। बैठक में आल एंडिया फुटबाल फेडरेशन से अनिल कामत, विनोद कुमार, एडीएम ला एंड आर्डर नदकिशोर लाल, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (एसीएमओ) डा. साहिर पाल, जिला खेल पदाधिकारी रोहित कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जेएफसी से मुकुल चौधरी, विकास एंथोनी, उदय बसक, बीएसएनएल के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button