खेल

IPL 2021: CSK ने MI को 20 रनों से हराया, प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंची धोनी की टीम

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण का पहला मैच 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और 3 बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला गया। इस मैच में CSK ने मुंबई की टीम को 20 रनों से हरा दिया। टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पहले छह ओवर में 41 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाए। मुंबई की तरफ से सौरभ तिवारी ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली। वहीं, CSK की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट लिए। इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही। ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की पारी खेली। जसप्रीत बुमराह, एडम मिल्ने और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट लिए। अनफिट होने के कारण रोहित शर्मा आज का मैच नहीं खेल रहे थे। उनकी गैरमौजूदगी किरोन पोलार्ड टीम की कप्तानी की।

जसप्रीत बुमराह का 100वां IPL मैच
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह अपने आईपीएल करियर का 100वां मैच खेल रहे हैं। उन्होंने साल 2013 में आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। वह आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है। जसप्रीत बुमराह का पहला आईपीएल शिकार विराट कोहली बने थे।

Related Articles

Back to top button