खेल

केविन पीटरसन ने भी माना विराट कोहली का लोहा, दे दी किंग की उपाधि

टीम इंडिया के कप्तान और विश्व के नंबर एक वनडे बल्लेबाज विराट कोहली के लिए मानो शतक लगाना बच्चों का खेल है। हाल ही में नगपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में कोहली ने अपने करियर का 40वां शतक लगा कर टीम की जीत सुनिश्चित की।

वनडे क्रिकेट में शतकों के मामले में अब केवल सचिन तेंदुलकर ही विराट कोहली से आगे हैं। सचिन ने अपने शानदार वनडे करियर में 49 शतक लगाए थे जो की एक विश्व रिकॉर्ड है। हालाँकि कोहली जिस स्पीड से शतक बना रहे हैं उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं है की वो बहुत जल्द सचिन को भी पीछे छोड़ देंगे।

कोहली के 40वें शतक के बाद तमाम बड़े क्रिकेटर उन्हें बधाई दे रहे हैं जिनमें इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन का नाम भी शामिल हो गया है।

https://www.instagram.com/p/BuoiVIXAaFQ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_locale_test

नागपुर में जीत के बाद कप्तान कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम इंडिया की तारीफ करते हुए पोस्ट किया “जबरदस्त प्रदर्शन, असाधारण टीम वर्क!” जिस पर पीटरसन ने रिप्लाई करते हुए लिखा “किंग बड्डी”।

आपको बता दें विराट कोहली पहली ही क्रिकेट की दुनिया में किंग कोहली के नाम से प्रसिद्ध हैं और अब पीटरसन ने कोहली को एक ओर किंग की उपाधि दे दी है।

Related Articles

Back to top button